गुरुवार, 24 नवंबर 2011

शरद पवार आज अपने मुँह पर थप्पड़ लगाने की भविश्य वानी नहीं कर पाये|

आज गुरुतेग बहादुर जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रधा भाव से मनाया जा रहा है |गुरु नानक देव की गद्दी के ९ वें गुरु तेग बहादुर जी ने हिंदुत्व की रक्षा के लिए अहिंसा वादी मार्ग अपनाया और तत्कालीन  धार्मिक और सामाजिक अन्याय के विरुद्ध सहर्ष अपने प्राणों का बलिदान किया और वोह हिंद की चादर कहलाते हैं|आज उन्ही के वारिस द्वारा चालाये गए सिख धर्म के एक आम अनुयायी ने भी वर्तमान में व्याप्त   भ्रष्टाचार+महंगाई+विसंगतियों के खिलाफ  दिल्ली में ही विरोध प्रकट किया है | केश धारी एक नवयुवक ने महारास्त्र के भारी भरकम नेता शरद पवार के मुख पर थप्पड़ जड़ दिया और आवेश आ कर अपनी ही कृपान  से अपनी बाईं कलाई काट डाली 
जिस प्रेस कांफ्रेंस में यह सब कुछ हुआ उसमे इस नवयुवक पर आधुनिक गांधी  वादियों ने खूब हाथ साफ़ किये|यहाँ तक की घटना के बाद टी. वी. चेनलों पर एक दूसरे पर कीचड  उछालने का रास्ट्रीय खेल शुरू हो गया है|इस घटना से  आम सिख नवयुवक बेशक ख़ास बन गया है मगर गुरु तेग बहादुर जी के सिधान्तों से कोसों दूर ही है|बेशक इससे पूर्व गृह मंत्री पी चिदम्बरम पर एक एनी सिख युवक ने  प्रेस कांफ्रेंस में जूता उछाला था और जे&के के मुख्यमंत्री पर भी एक परेड में जूता चल चुका है|मगर लगा तो पंडित सुख राम और शरद पवार को ही है|इसकी गूँज टी  वी चेनलों की लगातार टी आर पी बड़ा रही है|
   पंडित सुखराम [हिमाचल] को चप्पल मारने के बाद आज़ाद घूम रहे इस नवयुवक ने आज  महारास्त्र के हेवी वेट नेता शरद पवार के मुँह पर दिल्ली[एन.डी.एम.सी] में थप्पड़ जड़ दिया |पंडित सुखराम पर दूरसंचार में भ्रस्ताचार[उनके फ्लैट से [ Trunks] करोड़ों का काला धन मिला था ] और शरद पवार पर निजी स्वार्थ में मेहंगाई बढ़ाने के आरोप लगे हैं| अपनी भविष्य वाणियों से लगातार महंगाई बढाने के कई आरोप हैं|हिमाचली नेता को तो कोर्ट ने दोषी मान कर सज़ा भी सुना डी है मगर महारास्त्री[Agricultural] नेता अभी तक स्व्य्म को बेदाग जाहिर कराने में सक्षम ही साबित हो रहे हैं| शायद इस नेता के कंधों पर अभी तक केन्द्र और महारस्त्र की सरकारें टिकी है इसिलिये शरद की पावर के सामने कोई बोल नहीं पाता है |अपनी कथित भविश्यवानिओके बल पर मेहंगाई की लगाम ढीली रखते रहे शरद पवार आज अपने मुँह पर थप्पड़ लगाने की भविश्य वानी नहीं कर पाये|
 जमोस सबलोक