रविवार, 28 जून 2009

कपिल जी शिक्षा सुधार के लिए राज्यों को धन भी तो दो

एक कांग्रेसी
ओये झाल्लेया देखा हसाडे एच .आर.डी.मिस्टर ब्लैक कोट जनाब कपिल सिबल ने कमाल कर दिया शिक्षा के चिराग को घिस कर सुधारों का जिन् निकाल दियाअब तो फ़ेल होने का डर नही रहेगा सारे विषय पड़े जायेंगेएक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में ट्रांसफर होने पर सिलेबस का रगडा नही होगा
कबीर जी ने भी कहा हे कि पोथी पड़ पड़ जग मुआ गया न मन का फेर इसीलिए अब किताबी कीडा बन्ने के बजाये ढाई आखर प्रेम से पड़े जायेंगे
झल्ला
भोले बादशाहों आप भी ना वोही ही होशिक्षा के मुद्दे को छेड़ कर आपके कपिल जी सिंपल अभिमन्यू बन कर चक्रव्यूह में फस गए हेबी.जे.पी.,वाम पंथी ,अर्थार्त सभी दाए बाए अपने विरोध रूपी हथियार तेज करने लग गए हेये लोग तो चुनावों के बाद से ही पानी पी कर आप लोगो को मन ही मन कोस रहे थे अब इन्हे भडास निकालने का मौका मिल गया हेएक असफल शिक्षाविद् ,पार्टी अध्यक्ष ,मुरली मनोहर जोशी ने भी बरसों से ठंडे पड़े काल्डरन के नीचे आग सुल्गानी शुरू कर दी हेये मत सोचना की गुज्जू मोदी भाई ने तो स्वीकार कर लिया हे चतुर मोदी ने मधुर वचनों में यह शर्त भी रख दी हे कि शेष भारत इसे स्वीकार करेगा तभी वो भी इसे गुजरात में लागू करेंगेअनेकता में एकता का दावा करने वाले हमारे देश में भाषा और शिक्षा में कितनी एकता हे ये तो आप को मालूम ही हे यानि ना ९ मन तेल होगा और ना ही राधा नाचेगीझाल्लेविचारानुसार शिक्षा की एक रूपता के लिए राज्यों में केन्द्र से धन भेजने का आश्वाशन दे डालो कुछ ठंडक तो पड़ेगी ही

शुक्रवार, 26 जून 2009

एयर इंडिया को बेल आउट प्रबंधको को बेल इन

एक विपक्षी
ओये झाल्लेया ये कया हो रहा है?एक बुरी कंपनी एयर इंडिया को डूबने से बचाने के लिए भारतीय कर दाताओं का १५०० करोड़ रुपये देने की तुगलकी घोषणा कर दी गयी हैबुरे पैसे को बाहर निकालने के लिए अछा पैसा स्वाह किया जाएगाएयर इंडिया तो मंत्रिओं की इगो के लिए ही हो कर रह गई है
झल्ला
भोले बादशाहों आपके सामान्य ज्ञान में वृधि की जरूरत हैमंदी के मौजूदा दौर में महगाई शून्य से भी नीचे जा रही है ऐसे में ३१००० कर्मियों वाली एयर इंडिया की सूखती जड़ों को अच्छे पैसे से सीचना बेहद जरूरी है
अगर समय रहते अमेरिकन सरकार अपने लेहमन को बेल आउट कर देती तो आज वहाँ आर्थिक संकट का हाहाकार नही मचताअब समय बीत जाने पर अरबो डालर स्वाह करने के बावजूद भी आर्थिक संकट के बादल छट नही रहे इससे सबक लेकर भारत में एयर इंडिया जैसी दूसरी कम्पनिओं को भी बेल आउट दिया जाना चाह्हिये हां बुरे मंत्री और बुरे प्रबंध को सबक सिखाते हुए उनके पर कतरना जरूरी हैक्योंकि चिडिया द्वारा खेत चुगने के बाद पछताने का कोई फ़ायदा नही होता

गुरुवार, 18 जून 2009

कर्फयू की लानत से कब मुक्ति मिलेगी

एक मेरठी
ओये झ्ल्लेया हसाडे सोणे मेरठ को किस कमबख्त की बुरी नज़र लग गयीअच्छे खासे अमन चैन से जी रहे थे किअचानक वीभत्स साम्प्रदायिकता कि भीषण ज्वाला धधक उठीमंदी के मौजूदा दौर में भी कर्फयू की लानत झेलनी पड़ रही हैओये गरीबी में आटा और गीला हो रहा हैओये कब अमन बहाल होगाकब कर्फयू की लानत से मुक्ति मिलेगीबुरी नज़र वाले का मुह काला होगा
झल्ला
भोले शाह जी दरअसल हम मैरठिओं की एक बुरी आदत हैसामान्य शान्ति पूर्वक दैनिक चर्या से हम लोग बहुत जल्दी उकता जाते हैबोर हो जाते हैशान्ति पूर्वक बैठे रहने से हमारे शरीर के जोडों में जंक लगना शुरू हो जाता हैइस प्राकर्तिक [नैचुरल]बीमारी से निजात पाने के लिए साम्प्रदायिक दंगो का मन पसंद खेल खेला जाता है

मंगलवार, 9 जून 2009

देश विभाजनपीडितों केआंसू पोछनेकोरूमालआयातकराओ

एक कांग्रेसी
ओये झाल्लेया मुबारकां हसाडे सोणे ते मनमोहने पी एम् ने संसद में राष्ट्रपति के पश्चात् ये एलान कर दिया है की
[१]अब आतंकवाद का मुकाबला किया जाएगा
[ २]आर्थिक विकास की गंगा बहेगी
[३]विपक्ष से ताल मेल होगा
और प्रत्येक नागरिक के आंसू पौंछ कर गौरव पूर्ण जीवन व्यतीत करने के अवसर प्रदान किए जायेंगेओये हुनतो हो जाणी है बल्ले बल्ले
झल्ला
ओ भोले बादशाहों ६२ सालों से १९४७ के विभाजन पीड़ित कम्पेंसेसन क्लेम के लिए आंसू बहा रहे हैं और अन्दर ही अन्दर आतम्ग्लानि से गलते जा रहे हैं हो सके तो उनके आंसू भी पौछ्नेके लिए एक अदद रूमाल ही आयात करवा लो

सोमवार, 1 जून 2009

तम्बाखू के सेवन से घर से चोर और गली में कुत्ता दूर

एक कांग्रेसी
ओये झ्ल्लेया देखा हसाडी सरकार का कमालओये हुन तम्बाखू उत्पादों पर १५२००९से सचित्र चेतावनी छपेगीइससे तम्बाखू के आदी हतोत्साहित होंगेतम्बाखू के सेवन से प्रति दिन होने वाली २२०० मौतों को रोका जा सकेगाकेंसर ,टी.बी.,सेंथ्रेतिक , आस्थिओपोरोसिस,दिल के रोग,आदी को रोका जा सकेगाओये अब तो इन रोगों के उपचार के लिए हो रहे अरबों रुपयों का खर्च दूसरे विकास कार्यों में लगाया जा सकेगा
झल्ला
ओ भोले बादशाहों आप जी को तम्बाखू के लाभों की जानकारी नहीं है कान खोल कर सुनो तम्बाखू के सेवन से[अ] आबादी की वृधि रोकी जा सकती है क्योंकि तम्बाखू से
[१]माँ बन्ने की संभावना कम हो जाती है
[२]गर्भपात की दर में वृधि होती है
[३]सेक्स का आनंद कम होता है
[४]गर्भ निरोधक की जरूरत ही नही रहती
[आ] घर में चोर नही घुसता क्योंकि
[१]कमउम्र में ही टी.बी.हो जाती है रोगी को सारी रात खांसने का वरदान मिल जाता है इससे चोर दूर ही रहते है [इ ]कुत्ते [आवारा और पालतू दोनों ]पैरों में काटते नहीं क्योंकि आस्तिओपोरोसिस होगा, एस्ट्रोजेन हारमोंस की कमी होगी ,हड्डियां कमजोर होगीइससे लाठी के सहारे चलना होगा हाथ में लाठी हो तो शत्रु तो कया कटखने कुत्ते भी नज़दीक नही फटक सकते
[ई]आस पास का पर्यावरण सुधरेगा कयोंकि
[१]साँस के रोग होंगे जिससे भीड़ भाड़ दूर रहेगी
बेशक तम्बाखू से २२०० भारत में और १०००० विश्व में मौतें प्रतिदिन होती हे मगर तम्बाखू के लाभों के चलते ही आज प्रत्येक तीसराभाग्यवान रोगी तम्बाखू सेवक ही है