शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

उल्लास पूर्ण त्यौहार ईद उल फितर की जमोस न्यूज डाट काम परिवार की तरफ से सबको बधाइयाँ

उल्लास पूर्ण त्यौहार ईद उल फितर की जमोस न्यूज डाट काम परिवार की तरफ से सबको बधाइयाँ

उल्लास पूर्ण त्यौहार ईद उल फितर की जमोस न्यूज डाट काम परिवार की तरफ से सबको बधाइयाँ| खुदा+गॉड =अकाल पुरख +ईश्वर +सर्व शक्तिमान सबके जीवन में खुशियाँ लाये| |
 Namaz  at Jama Masjid, in Delhi
Namaz at Jama Masjid, in Delhi
देश भर में आज ईद का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है|यधपि गुरुवार रात राजधानी के आसमान में छाए बादलों के कारण मुक़द्दस चांद का दीदार नहीं हो सका, हैदराबाद+बिहार + कोलकाता में शाम चांद होने की पुष्टि के बाद राजधानी में भी उलेमा ने चांद का एलान कर दिया। मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली+ शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास + काजी-ए-शहर मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली ने ईद का एलान कर दिया |
ईद मुबारक
ईद मुबारक
मेरठ में बीते दिन डी एम् ने ईद गाह पर सफाई अभियान चलवाया था लेकिन आज सुबह की बारिश ने सब कुछ धो डाला इसके बावजूद बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे| नमाजियों की सहूलियत के लिए नमाज का समय आगे जरुर बढाया गया|
आज शुक्रवार को ईद-उल-फित्र की खुशियाँ सर्वत्र बांटी जा रही है|
मेरठ के शिक्षण संस्थाओं में भी बच्चों ने ईद मिलन का आनंद लिया|
अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल में ईद
अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल में ईद
साकेत व शास्त्रीनगर स्थित अमेरिकन किड्स में ” ईद ” धूम-धाम से मनाई गयी । अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल के सभी नन्हे -मुन्हे अमेरिकन किड्स प्रातः काल से ही ईद मनाने के लिए एकत्रित हो गए थे । सभी अमेरिकन किड्स को ईद के महत्व के बारे में बताया गया ।
Namaz , at Shahi Sunehri Masjid, in New Delhi
Namaz , at Shahi Sunehri Masjid, in New Delhi
अमेरिकन किड्स ने एक दुसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी । निदेशिका श्रीमती मोहिनी लाम्बा जी ने सभी अमेरिकन किड्स को ईद के उपहार दिए । अमेरिकन किड्स के महाप्रबंधक श्री विक्रम प्रकाश लाम्बा अमेरिकन किड्स का उत्साहवर्धन करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहे।
 जिला विज्ञानं क्लब में ईद की दावत
जिला विज्ञानं क्लब में ईद की दावत
जिला विज्ञानं क्लब के मतीन के घर पर आयोजित ईद मिलन में फ्रांस के बेसिक शिक्षा अधिकारी एरिक .साथमे [ eric .saathme BSA ,] भी शरीक हुए प्रगृति विज्ञानं संस्था और जिला विज्ञानं क्लब की पूरी टीम उपस्थित थी|
 रोस वुड पब्लिक स्कूल में टीचर्स
रोस वुड पब्लिक स्कूल में टीचर्स
बीते दिन हापुड़ रोड पर स्थित रोस वुड पब्लिक स्कूल में भी टीचर्स ने दुआ मांगी|


शनिवार, 13 जुलाई 2013

नई आव्रजन नीति क्या भारत पर अमेरिकी दबाब की राजनीती है?

नई आव्रजन नीति क्या भारत पर अमेरिकी दबाब की राजनीती है?www.jamosnews.comभारतीय वित्त  मंत्री पी चिन्द्रम[Tata]  और वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा आदि  ने आज कल अमेरिका में  डेरा डाला हुआ है।
इन्होने  बेहद आशावान होकर अपने काउंटर पार्ट्स से मांग की है कि  इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी और हाइली स्किल्ड प्रोफेशनल को  नई आव्रजन नीति से अलग रखा जाये वर्ना इससे भारतीय प्रतिभाओं को हानि  होगी ।
इसके ठीक विरुद्ध अमेरिका के प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने आज फिर  कांग्रेस से आग्रह किया है कि उनकी   नई  महत्त्व कांक्षी आव्रजन नीति को तत्काल मंजूरी   दे दी जाये ताकि  इसे कानून की शक्ल दी जा सके ।
[१]अब पहला प्रश्न यह उठता है कि अमेरिका में कार्यरत भारतीय कंपनियों और उनके प्रोफेशनल्स का क्या होगा ?
[२]क्या यह भारत पर  अपनी बहु राष्ट्रीय कम्पनियों के लिए  अमेरिकी दबाब की राजनीती है?
[३] वाल मार्ट जैसी अमेरिकन कंपनियों को भारत में व्यापार की इजाजत देने से क्या अमेरिका के रुख में कुछ सकारात्मक परिवर्तन हो पायेगा ?
 अपने मित्रों से अपने विचारों के साथ मेरे मार्ग दर्शन के लिए निवेदन हैwww.jamosnews.com