सोमवार, 5 दिसंबर 2011

Hello DEVANAND Are You Still Romancing With Life There ???


दिल की कलम से फूलों के रंग से अब कौन लिखेगा प्रेम की पाती Hello DEVANAND Are You Still Romancing With Life There ???
फिल्मी दुनिया के आनंद का सदाबहार गाइड अपने फैन्स की चाहत को धूये में उड़ाते हुए  जिद्दी देव के पास पईंग गेस्ट बनने  नौ दो ग्यारह हो गया | ना कोई अफसर+ ना टैक्सी ड्राइवर+ ना मुनीम जी+ना कोई चार्ज शीट ना कोई वारंट बस कर गए हरे रामा हरे कृष्णा |My Heartily Condolences

गुरुवार, 24 नवंबर 2011

शरद पवार आज अपने मुँह पर थप्पड़ लगाने की भविश्य वानी नहीं कर पाये|

आज गुरुतेग बहादुर जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रधा भाव से मनाया जा रहा है |गुरु नानक देव की गद्दी के ९ वें गुरु तेग बहादुर जी ने हिंदुत्व की रक्षा के लिए अहिंसा वादी मार्ग अपनाया और तत्कालीन  धार्मिक और सामाजिक अन्याय के विरुद्ध सहर्ष अपने प्राणों का बलिदान किया और वोह हिंद की चादर कहलाते हैं|आज उन्ही के वारिस द्वारा चालाये गए सिख धर्म के एक आम अनुयायी ने भी वर्तमान में व्याप्त   भ्रष्टाचार+महंगाई+विसंगतियों के खिलाफ  दिल्ली में ही विरोध प्रकट किया है | केश धारी एक नवयुवक ने महारास्त्र के भारी भरकम नेता शरद पवार के मुख पर थप्पड़ जड़ दिया और आवेश आ कर अपनी ही कृपान  से अपनी बाईं कलाई काट डाली 
जिस प्रेस कांफ्रेंस में यह सब कुछ हुआ उसमे इस नवयुवक पर आधुनिक गांधी  वादियों ने खूब हाथ साफ़ किये|यहाँ तक की घटना के बाद टी. वी. चेनलों पर एक दूसरे पर कीचड  उछालने का रास्ट्रीय खेल शुरू हो गया है|इस घटना से  आम सिख नवयुवक बेशक ख़ास बन गया है मगर गुरु तेग बहादुर जी के सिधान्तों से कोसों दूर ही है|बेशक इससे पूर्व गृह मंत्री पी चिदम्बरम पर एक एनी सिख युवक ने  प्रेस कांफ्रेंस में जूता उछाला था और जे&के के मुख्यमंत्री पर भी एक परेड में जूता चल चुका है|मगर लगा तो पंडित सुख राम और शरद पवार को ही है|इसकी गूँज टी  वी चेनलों की लगातार टी आर पी बड़ा रही है|
   पंडित सुखराम [हिमाचल] को चप्पल मारने के बाद आज़ाद घूम रहे इस नवयुवक ने आज  महारास्त्र के हेवी वेट नेता शरद पवार के मुँह पर दिल्ली[एन.डी.एम.सी] में थप्पड़ जड़ दिया |पंडित सुखराम पर दूरसंचार में भ्रस्ताचार[उनके फ्लैट से [ Trunks] करोड़ों का काला धन मिला था ] और शरद पवार पर निजी स्वार्थ में मेहंगाई बढ़ाने के आरोप लगे हैं| अपनी भविष्य वाणियों से लगातार महंगाई बढाने के कई आरोप हैं|हिमाचली नेता को तो कोर्ट ने दोषी मान कर सज़ा भी सुना डी है मगर महारास्त्री[Agricultural] नेता अभी तक स्व्य्म को बेदाग जाहिर कराने में सक्षम ही साबित हो रहे हैं| शायद इस नेता के कंधों पर अभी तक केन्द्र और महारस्त्र की सरकारें टिकी है इसिलिये शरद की पावर के सामने कोई बोल नहीं पाता है |अपनी कथित भविश्यवानिओके बल पर मेहंगाई की लगाम ढीली रखते रहे शरद पवार आज अपने मुँह पर थप्पड़ लगाने की भविश्य वानी नहीं कर पाये|
 जमोस सबलोक 

रविवार, 25 सितंबर 2011

पेट्रोल के दाम भी राउंड फिगर में करने की कृपा करें|

 पेट्रोल के दामो  में  बढोत्तरी को लेकर आज कल विरोध प्रकट किया जा रहा है |व्यवसायिक नज़रिए वाली मौजूदा सरकार  विश्व बाज़ार की दुहाई देते हुए अपना [असफल]बचाव कर रही है उधर उपभोक्ता की अपनी मजबूरियां हैं|
         पेट्रोल के दामो में बढ़ोत्तरी का कुछ भी कारण हो मगर झल्ले विचारानुसार पेट्रोल के दामो से पैसे हटा दिए जाएँअर्थार्त राउंड फिगर में हो तो    ना केवल उपभोक्ता को फायदा होगा  वरन पेट्रोल की कीमतों में कालाबाजारी पर भी रोक लग सकेगी|
       पेट्रोल के दाम रुपये और पैसे में तय किये जाते हैं जैसे ७०रुपये और कुछ पैसे यह रेट बेशक स्थान स्थान प्रदेश प्रदेश अलग अलग होता है मगर इनमे एक समानता जरूर होती है वोह है पैसे की |अर्थार्त  रुपयों के साथ कुछ पैसे जरूर लिए जाते हैं यानि एक बड़ी कंपनी के जूतों की तरह पेट्रोल के लिए भी रुपयों के साथ कुछ पैसे  देने लाज़मी हैं|
      अब अगर र ग्राहक राउंड फिगर में  पेट्रोल खरीदता  है तो उसे रुपयों के साथ  पैसे देने जरूरी हैं|ज्यादातर ग्राहकों के पास चिल्लर नहीं होती सो वह राउंड फिगर में ही भुगतान करने को मजबूर होता है|इसके ठीक उलट यदि ग्राहक राउंड फिगर में भुगतान करता है तो उसे पेट्रोल लीटर के साथ साथ मिली लीटर मिलना चाहिए लेकिन ग्राहक को न्याय नहीं मिलता |बची चिल्लर या बचा हुआ पेट्रोल कंपनी या कर्मचारी की जेबों में जाता है 
     अब चूँकि सरकार ने चवन्नी तक की रेजगारी का चलन  बंद करदिया है तो कृपया पेट्रोल के दाम भी राउंड फिगर में करने की कृपा करें|

शनिवार, 24 सितंबर 2011

एक कांग्रेसी 
                 ओये झाल्लेया मुबारकां +वधाइयां+कंग्रेचुलेशना |ओये हसाडे   सोणे ते मन मोहणे पी एम् ने नियुयोर्क में सबको बता दिया है कि अब हमारी अर्थ व्यवस्था  इतनी मज़बूत हो गई है कि अब हम पूरे विश्व के अर्थ व्यवस्था को सपोर्ट कर सकते हैं |ओये हुन ते हो जायेगी बल्ले बल्ले अगले चुनावों में सब होंगे थल्ले थल्ले |
झल्ला 
               खैर मुबारक जी |घर के जोगी को बाहर से लौटने पर ही सिद्ध माना जाता रहा है इसीलिए आपके इन सिद्ध पुरुष से यह वरदान  अपेक्षित  है कि  भारत  लौटने पर सबसे पहले बिना टैक्स  और  कीमतें बढाये देश के आधी गरीब आबादी कि अर्थ व्यवस्था को सपोर्ट देंगे
 में ठीक हूँ  या
 कया में ठीक हूँ????????????