गुरुवार, 10 जून 2021

#मोदीभापे! जीवन में जीवन की उम्मीद नही ,हक नही दे रही यह सरकार भी

 #मोदीभापे

पीड़ाओं का कोई ठौर ना ठीकाना,अन्याय में नित तिल तिल मरना

जीवन में जीवन की उम्मीद नही ,हक नही दे रही यह सरकार भी
#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट

शुक्रवार, 12 मार्च 2021

 @narendramodi

Launched

'#AzadiKaAmrutMahotsav

to mark 75 years of India's

#Independence

Which tributes to #FreedomFighters & #FreedomStruggle

Morover To Promote Economy Through Tourism

It May Be Accepted Like Kaanvad Yatra Or Path Sanchalan

But What About #VictimsOf1947 ? Millions Of Muslim In India And Hindu+Sikhs In Pakistan Were Butured+Looted+Exiled And Migrated But Unfortunately This Celebration Has No Repeat No Healing Touch On Their Wounds
And Not Talking About Their #Compensation/#Rehabilitation #Claim Which Is Looted By Indian And State Govts Itself

??

 #मोदीभापे

सफेद दाढ़ी छुपा लेती है सभी की बेवफाई अमूमन

#झल्ला आंसू नहीं निकलते कोई शिकवा नही होता
PMOPG/E/2016/0125052

 Economical Victimisation Of Outsourced Staff Of Power Corporations 



 

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

पंजाबी कैप्टेन की दरियादिली के बावजूद खजाने से रु पौने 11 करोड़ का भुगतान किया जाएगा

एक पंजाबी कांग्रेसी :

ओए झल्लेया मुबारकां!

ओए हसाड़े सोणे पंजाब के सीएम और उनके मंत्रीगण अपनी आय पर “कर” के रु ३६ लाख का भुगतान खुद अपनी जेब से करेंगे

झल्ला 
ओ  मेरे चतुर सुजान जी 
पंजाब सरकार आजकल सरकारी खजाना खा ली होने की दुहाई देते नहीं थक रही  लेकिन इनकम टैक्स की ११. ८  करोड़ रु  के बोझ को कम करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही 
कमाई ये करें और इनकी कमाई पर इनके इनकम टैक्स को  भरे सरकार , ये कहाँ का   हुआ इन्साफ ?
प्रदेश के मुख्य मंत्री ,मंत्री और विधायकों की आय पर देय 11. 8 करोड़ रु का इनकम टैक्स  सरकारी खजाने से अर्थार्त टैक्स पैयर्स  की जेब से  दिया जाता है |अब कैप्टेन साहिब की दरियादिली के बावजूद सरकारी खजाने से रु पौने ग्यारह करोड़ का भुगतान किया जाएगा 

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

सत्ता योग सँभालते ही गड्ढे तो दुरुस्त हो गए अब १६ हजार करोड़ की सड़कें भी देखलेंगे

  • एक भाजपाई 
  • ओए झल्लेया मुबारकां! 
  • उत्तर प्रदेश के बजट में योगी सरकार ने प्रदेश की सडकों के लिए १६ हजार करोड़ रु का प्रावधान किया है | ध्यान से सुन !
  • प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए २८७३ करोड़ रु 
  • सड़कों के निर्माण के लिए  ११३४३ करोड़ 
  • पुलों के लिए १८१७ करोड़ 
  • ओए अब तो हसाड़ा प्रदेश चमक जाएगा 
  • झल्ला 
  • ओ मेरे सेठ जी !
  • आपजी के योगी जी ने सत्ता योग सँभालते ही सडकों को दुरुस्त करने के एलान के साथ सड़कें दुरुस्त करवाने का दावा भी किया था | उस दावे की  हम असलियत देख रहे हैं | अब  इस बजट की असलियत भी देख लेंगे 
  •  



कांग्रेसी नंग "मणि" बढे परमेशवर



एक भाजपाई 
ओए झल्लेया ये क्या हो रहा  है?ओए  ये कांग्रेसी तो बिलकुल नंग ही हो गए, देख तो कितनी बेशर्मी से मणि शंकर अय्यर ने ११ फरवरी को शत्रु देश पाकिस्तान में जाकर भारत का सार्वजनिक रूप से अपमान कर दिया| ओए  अब तो इस अय्यर  के खिलाफ इनके अध्यक्ष राहुल गांधी को देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कराना  चाहिए | 
झल्ला  ओ मेरे चतुर सेठ जी आपने शायद सुणा नहीं ! कांग्रेस के "नंग बढे परमेश्वर" और कांग्रेस में है "माय मेन नो रूल"