शनिवार, 26 दिसंबर 2009

कांग्रेस को किसकी नज़र लग गई

एक कांग्रेसी


ओये झाल्लेया ये क्या हो रहा है?हसाडी सोणी पार्टी को किसी की बुरी नज़र लग ही गई है तभी तो आए दिन कोई ना कोई पंगा होता ही रहता है झाड़खंड में अच्छी खासी सरकार बनते बनते रह गईखाने की थाली तो वहां हमने सजाई मगर खाने को आ गए भाजपाई आंध्र प्रदेश में अच्छे खासे [८४ साला ] नारायण दत्त तिवारी जी का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया और उन्हें राज्य पाल के पद से इस्तीफा देना पड़ गया और ये मीडिया रुचिका को छोड़ कर तिवारी जी जैसे सीनियर नेता के कपडे उतारने लग गए हैं

ओये ये[बुरी] नज़र उतारने का हे कोई उपाए

झल्ला पानी बचाओ +बिजली बचाओ

ओ भोले बादशाहों आप जी के तिवारी जी नारायण नहीं नर ही हैं अब उन्होंने जो नारायण की नक़ल करते हुए राज भवन में रासलीला रचाई उससे माया[राज्यपाल पद] और राम दोनों से ही हाथ धोना पड़ गया बकौल आपजीके उनकी तबियत और खराब[ऐसी हरकतों से स्वाभाविक]हो गयीलेकिन झाल्लेविचारानुसार आपजी की पार्टी को बीमार का इलाज़ करवाना चाहिए था उलटा आपने उन्हें बहार का रास्ता दिखा दिया
भाई मत भूलो की अब तो बुजुर्गों को घर पर ही उचित सम्मान दिलाने को मुहीम चल रही है
जहां तक नज़रेबद का सवाल है तो भाई जी राहुल गांधी की तरह सकारात्मक [पासिटिव] राजनीती का नज़र बट्टू बहुत जरूरी है

बुधवार, 9 दिसंबर 2009

पी.एम्.के हाथों में अमेरिका और रूस दोनों

एक कांग्रेसी
ओये झाल्लेया मुबारकां हसाडेसोणे पी.एम्.ने एक बार फ़िर जांचे परखे रूस से दोस्ती को और पक्का कर लिया हैअब तो परमार्हूँइंधन संवर्धन +नाभिकीय पुनाह्प्रसंस्करण के बावजूद बिना शर्त +बिना रुके मिलता रहेगा अब तारापुर सयंत्र वाले संकट की पुनरावर्ति नहीं होगी बल्कि रूस हसाडे मुल्क में पाँच परमारूंरिअक्टर भी लगाएगा एडमिरल गार्श्कोव [विक्रमादित्य ]विमानवाहक पोत भी मिल जाएगा हसाडे सोणे मंमोहने के एक हाथ में अमेरिका तो दूसरे में अब रूस भी होगा अब तो देश में विकास के पंख जोर से फरफरानेलगेंगे

झल्ला पानी बचाओ बिजली बचाओ

बाउजी गल तो आपकी बेशक वधाई वाली ही हैलेकिन यूं.एस.एस.आर.के विघ्ठन के बाद से रूस से आमद में रूसी [कुरे]डैंड्रफ भी आ रहे हैं इसीलिए फूंक फूंक कर कदम बढाना दानिशमंदी होगी

रविवार, 8 नवंबर 2009

हरियाणा+महाराष्ट्रा में कांग्रेसी सरकारें

एक कांग्रेसी
ओये झाल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे पी.एम्.और मैडम का जादू सर चढ़ कर बोल रहा हैहरियाणा+महाराष्ट्रा में भी हसाडी सरकारें बन गई हैहसाडे सी.एम्.भी बन गए हैंअब तोयूं.पी.में झंडे गाड़ने हैं
झल्ला बिजली बचाओ+पानी बचाओ
गल तो वाकई मिठाई खाने वाली हैलेकिन अब की बार आप जी ने इन दोनों प्रदेशों में जो राजनितिक समझौता किया है उससे मिठाई खाने पर शुगर की बीमारी का ख़तरा हो सकता हैझारखंड में निर्दलिये मधु कौडा को सी.एम्.बनाने के नतीजे अब सामने आने लग गए हैंइसके बाद भी आप जी ने हरियाणा में सभी सातों निर्दलियों को मंत्री बना दिया है इसके साथ ही उदयन+ खाद्य मंत्रिओं की निरंतर असफलताओं के बावजूद महारास्ट्रामें सभी महत्वपूर्ण मंत्रालय उनकी एन.सी.पी.की झोली में डाल दिए हैंवाकई आप महान है जिगर वाले हैहिम्मत वाले हैं सी।एम्।पद के लिए कुच्छ भी कर गुजरने का माद्दा आपमें है

रविवार, 1 नवंबर 2009

केंद्रीय ग्रह मंत्री पी.चिदम्बरम.को जोश आ ही गया|

एक कांग्रेसी
ओये झाल्लेया देखा हसाडी सरकार का कमालसोणे पी.एम्। को कमजोर बताया जा रहा था मगर सोणे मंमोहने की ताकत का जलवा पूरा विश्व देख रहा हैऔर तो और केंद्रीय ग्रह मंत्री पी. चिदम्बरम ने भी तमिल में ही सही पाकिस्तान को भारत में आतंकवादी गतिविधिओं पर लगाम लगाने का अल्टीमेटम दे दिया हे और इसके साथ ही नक्सालिओं को शस्त्रक्रान्ति से बाज़ आने को भी कड़े शब्दों में चेतावनी दे दी हे
झल्ला पावर बचाओ+वाटर बचाओ
ओये भोले लाला जी लोह लेडी इंदिरा के शहीदी दिवस और लोह पुरूष सरदार व्.पटेल की जयंती पर उनके आदर्शों का असर साफ़ आप जी सरकार पर दिख रहा हेइसके साथ ही यूं.पी। में ११ विधायक और १ एम्.पी। के उप चुनावों में भी तो अपनी मजबूती दिखानी है

बुधवार, 7 अक्तूबर 2009

पी.एम्. का दावा बेकाबू होती महंगाई होगी काबू

एक कांग्रेसी
ओये झ्ल्लेया देख हसाडे नेताओं दा कमाल ओये हर फील्ड में झंडे गाड रहे हेंराहुल गाँधी गरीबों के उत्थान के लिए गावों में जा रहे हैं सोनिया जी ने पार्टी विरोधिओं की जुबान पर ताला लगा दिया हेयहाँ तक की कम बोलने वाले सोणे मंमोहने पी.एम्.ने भी सुरसा के मुँह की तरह बढती महगाई को कम करने को कमर कस ली हेओये हुन तो जनता खुशाल होवे ही होवे हसाडी पो बारह होवे ही होवे
-झल्ला
जी इश्वर के चरणों में अरदास हे की ये सब मृगत्रिष्णा साबित ना होमहारास्त्र +हरियाणा चुनावों के मद्दे नज़र कोई नज़रों का धोका ना [बिजली बचाओ+पानी बचाओ ]हो

रविवार, 27 सितंबर 2009

दुर्गाअष्टमी +विजया दशमी की बधाइयां

एक कांग्रेसी
ओये झाल्लेया पी.एम्.के जनम दिन+दुर्गा अस्ठ्मी+विजया दशमी की बधाइयां ओये इन त्योहारों में तो जी भर पूजा करके पुण्य कमाया होगा खूब हलवा पूरी का प्रसाद उडाया होगा
झल्ला बिजली बचाओ +पानी बचाओ
ओ मेरे भोले राजा जी त्योहारों की आप सभी को भी मुबारकां लेकिन इन त्योहारों में भक्तजनों ने अपने घर पूजा करने के लिए मेरी छोटी सी बगिया के सारे फूल तोड़ लिए लगातार ९ दिन तला+गरिष्ट भोजन करना पडा इससे तो अछे खासे पेट की ऐसी की तैसी हो गई अगले त्योहारों के लिए झल्ले की निशुल्क सलाह हे की
[१]भय्या पूजा के लिए अपने घरों में [छोटी सी ही सही ]बगिया लगा कर कम से कम पूजा के लायक फूल पैदा कर लो
[2]फ्लैट में रहने वाले नुक्लीयर परिवार गमला लगाएं
[3]तला +गरिष्ठ भोजन करने से पहले उसे पचाने का भी इन्तेजाम जरूर करलें

रविवार, 20 सितंबर 2009

चीन सीमा पर पारदर्शिता जरूरी

एक कांग्रेसी
ओये झाल्लेया ये कया हो रहा है?हसाडे मुल्क के बार्डरों पर कोई समस्या नहीं है फ़िर भी तुम्हारी बिरादरी [मीडिया]वाले हाय हल्ला मचा रहे हैं ख्वाह्मखाह मचा रहे हैं चीन के बार्डर पर तो ना सूत हे और ना ही कपास और मीडिया वाले लट्ठ को कलम बनाए घूम रहे हैंओये अगर ऐसा ही चलता रहा तो समझो गई भैंस पानी में चीन से पंगा होवे ही होवे
झल्ला पानी बचाओ+बिजली बचाओ
ओ मेरे भोले शाह जी बिना आग के धूना नही उठता मीडिया वालों की लम्बी लम्बी नाक पर मोटे मोटे ग्लास वाले चश्मे नहीं दूरबीने होती हैंपकिस्तान +बंगलादेश+श्रीलंका के अलावा चीन की सीमाओं पर होने वाले छोटी सी हलचल को अगर छुपाने की कौशिश भी करोगे तो उसकी परछाई की विशालता तुम्हे ख़ुद को ही डरायेगी झाल्लेविचारानुसार किलसने के बजाये सीमा के मामले में पारदर्शीता अपना कर त्वरित उचित कार्यवाही करना ही दानिशमंदी होगी

शनिवार, 5 सितंबर 2009

शिक्षकों के लिए रिफ्रेशर कोर्से

एक कांग्रेसी
ओये झाल्लेया देखा हसाडे कपिल सिबल ने शिक्षक दिवस वाईस प्रेजिडेंट साहेब के हाथों देश के ३५१ शिक्षकों को सम्मानित करवा कर मौजूदा शिक्षा जगत के साथ साथ सर्वपल्ली को भी सलूट किया है केवल जबानी सेवा नहीं झ्ल्लेया २५००० नगद और रजत पदक भी दिए गए हुन सामाजिक+आर्थिक विकास +समाज में परिवर्तन के लिए आगे आने के लिए शिक्षकों को प्रेरणा मिले ही मिले
झल्ला बिजली बचाओ+पानी बचाओ यहाँ तक तो ठीक है मगर भोले [मगर ]आप की ठीक नाक तले यूं.पी.और एम्.पी.में इसी दिन शिक्षकों को लाठियाया गया इसके अलावा ये कहना भी अनुचित नहीं होगा , झाल्लेविचारानुसार तर्क संगत ही होगा की[१]आज़ादी के ६२ साल बाद भी शिक्षकों को अपनी तनख्वाह तक लेने के लिए रिश्वत [सुविधा शुल्क]देनी पड़ती है [२]मिड डे मील तक बनाना पड़ता है[३]चुनावों में और वोटर लिस्ट के लिए [डर डर ]भटकना पड़ता है [४] पोलियो अभियान की रीड बनने के अलावा पालितिसनिओं[राजनितिक ] को सहना पड़ता है [६]और शिक्षा देने के लिए छात्रों को इकट्ठा करने के लिए अपनी जेब तक ढीली करने को मजबूर है बेशक इस व्यवसाय में भी एकलव्य और अर्जुन को अलग अलग चश्मे से देखने वाले शिक्षक हैं
इसीलिए हामिद साहेब [वी.पी.]के अनुसार संख्या के बजाये गुणवत्ता को तरजीह देनी होगी झाल्लेविचारानुसार इसके लिए शिक्षकों के लिए रिफ्रेशर कोर्स की व्यवस्था करके शरुआत की जा सकती है

रविवार, 30 अगस्त 2009

कांग्रेसी सत्ता की दूसरी पारी की १०० दिनी जुबली

एक कांग्रेसी =
ओये झाल्लेया देखा हसाडेयूं.पी.ऐ.की दरियादिली एक तरफ़ तो सोणे मनमोहने पी.एम्.ने अपनी धुर विरोधी बी.जे.पी. में चल रही उठापटक पर चिंता जतायी है तो दूसरी तरफ़ आर्थिक कर्ज में डूब रही विशाल एयर इंडिया को उबारने के लिए विशेष बेल आउट पैकेज के लिए रास्ता साफ़ कर दिया गया हैदेखा हम लोग १०० दिन की सफलता के नशे मे चूर नहीं हैं देश में एक संपर्क भाषा हो या स्वाइन फ्लू का सामना सभी सीमाओं पर झंडे गाडे जा रहे हैं लेफ्ट कमजोर है बी.जे.पी.अपने आंतरिक झगडों में फंसी है हम पर कोई दबाब नही है फ़िर भी हमारी सरकार सभी दिशाओं में कार्य कर रही है
झल्ला= बिजली बचाओ+पानी बचाओ +पावर बचाओ +वाटर बचाओ =ख़ुद को बचाओ
ओ बाओ जी आपजी के सोणे पी.एम्। की दरिया दिली ,काबिल सिबल की लिंगुआ फ्रांका ,और गुलाम नबी आज़ाद की स्वाइन फ्लू से खुली जंग सभी बधाई के पात्र हैलेकिन आपके सहयोगी शरद पवार की चीनी की कड़वाहट +प्रफुल पटेल के जहाजों के झटके+यूं.पी.उपचुनाव ,एम्.सी.डी चुनाव में हार +खादान्यों की आकाश यात्रा +पाकिस्तान की नाफ़रमानी+नेपाल की ऊंगल बाजी+श्री लंका ,अमेरीका की सीना जोरी आदि ऐसे अनेक फ्रंट हैं जहाँ विशेष चश्मे से देखने की जरूरत हे
एयर इंडिया के लिए [वास्तव में ]आर्थिक मदद की बेहद जरूरत हे अपने रोल माडल अमेरिका की तर्ज
पर ऐसी संस्थाओं को आर्थिक संकट से उबारने के लिए[ बेशक ]सस्ता कर्ज +एक्स्ट्रा इक्विटी +क्रेडिट भुगतान की अवधि की लिमिट बढ़ानेकी जरूरत हे मगर इसके साथ ही अमेरिका की तरह ही एयर इंडिया के प्रबंधकों पर
[उतर दायित्व ]लगाम भी कसना होगा [१]मुफ्त यात्री कटौती [२]प्रबंधकों ,कर्मियों [अतिरिक्त ]की सख्या को दूसरे मंत्रालयों में उपयोग [३] आय के अनुरूप खर्च [४] कर्ज के भुगतान में विलंभ या कर्ज में बढोतरी पर जवाब देही तय होनी ही चाहिए
[५]सशक्त विपक्ष की अनुपस्थिति में सत्ता धारीओं को ही विपक्ष की भूमिका भी निभानी पड़ती है.

सोमवार, 24 अगस्त 2009

काला धन देश में लाने को कानून बनाओ

एक कांग्रेसी
ओये झाल्लेया ये कया हो रहा है?ये स्विस बैंक वाले भी हमारे साथ अजीब खेल खेल रहे हैं स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा काले धन और बरसों से बिना वलीवारिस के पडी अपार संम्पति के विषय में हमने जब जानकारी मांगी तो हमको दोनों हाथों के अंगूठे दिखा दिएअमरीका को स्विस बैंकों ने गोपनीय 4450khaato की जानकारी दे दी मगर हमें हमारे देश वासिओं के खातों की जानकारी के लिए हमको वहाँ आने से भी मना कर दियाये दोगली नीति नहीं तो ऑर कया है?
झल्ला वाटर बचाओ पावर बचाओ पानी बचाओ बिजली बचाओ
ओ भोले बादशाहों आप जी को मालूम होना चाह्हिये की स्विस बैंको के लिए खाते दारों की गोपनीयता बनाए रहने के लिए कानूनी बंधन हैहमारे मुल्क में ऐसा कोई कानून नही है जिस के अर्न्तगत विदेशों में जमादेश वासिओं के काले धन को वापिस लाना तो दूर उसकी जानकारी ही मंगाई जा सके इसीलिए
झाल्लेविचारानुसार पहले देश में ऐसा कानून बनवाओ फिर आवश्यक जानकारी के लिए कमर कस लो शाह जी आर्थिक मंदी के इस दौर में दूसरों का नही वरन अपना पैसा देश में लाने को कानून बनाना बेहद जरूरी हैयदि स्विस बैंक फिर भी ना माने तो, माननीय ,उस देश के साथ सम्बन्ध रखने का कोई फ़ायदा नहीं सीधे बहु रास्ट्रीय संघठनों की मदद ली जा सकती हैइस काम के लिए दबाब बनाना भी जरूरी है सो अभी से कम से कम आंतरिक शक्ति को बटोरो ऑर इस मुद्दे पर सबको साथ ले कर चलोअगर ऐसा हो गया तो स्विस तो पट्टे ही पट्टे

रविवार, 16 अगस्त 2009

स्वाधीनता की ६२वी वर्षगाँठ की लाख लाख वधाइयां

कांग्रेसी

ओये झाल्लेया स्वतन्त्रता दिवस की ६२वी वर्षगाँठ की लख लख वधाइयां ओये एतिहासिक लाल किले की प्राचीर से हसाडे सोणे ते मनमोहने पी.एम्। ने ६वी बार आतंकवाद की धमकियों से बिना डरे प्यारा तिरँगा फेहरादियाइस मुबारक मौके पर अपने मनमोहने स्टाईल में पी एम् ने ना केवल स्वाइन फ्लू से लड़ने के लिए देश वासिओं का होसला बढाया वरन पानी के महत्त्व पर भी प्रकाश डालाहुन तो पानी के लिए जवाहर लाल नेहरू योजना शुरू की जायेगी अब तो फ्लू को गलूलगा कर इलू इलू कर दिया जाएगा और सूखे को सुख नाल ] सुखा दिया जाएगा पावर बचाओ वाटर बचाओ

झल्ला


ओये सरकारे आली ६३वे स्वाधीनता दिवस की हार्दिक बधाइयां आपलोगों को प्यास लगने पर ही कूआं खोदने की पुरानी आदत हेइसीलिए रहीम जी की सदिओं पुराणी रहनुमाई को भूलते नही[रहिमन पानी राखिये बिन पानी सब सून पानी बिना ना ऊबरे मोती मानस चून]आज के दौर में जवाहर लाल नेहरू आदि की ,[ पाकिस्तान बनाने ke लिए ],बहुत आलोचना हो रही हे इसीलिए प्रभु जनहित योजनाओं के लिए कोई नए नाम सामने लाओ हो सके तो नदिओं को जोड़ने के पुराने संकल्प को ही पूरा करलो

रही बात फ्लू की तो [आज के ]प्रभु इस महामारी से निबटने को विदेशों पर निर्भरता को त्यागो और स्वदेशी उपायों के लिए खोज [रिसर्च]करवाओ

शुक्रवार, 7 अगस्त 2009

आडवाणी की मूछें और सब्जी दाल रामप्यारे हो रहे हें

एक कांग्रेसी एम्.पी.
ओये झ्ल्लेया ये कया हो रहा हे?लाल कृषण जी आडवाणी ने संसद में फ़िर से बासी कड़ी में उबाल लाने के लिए हसाडे सोणे पी.एम्.को निशाना बनायाअपनी बची खुची मूछों पर ताव देते हुए कह दिया कि देश के पी.एम्. को लोक सभा से ही होना चाहिए हसाडे मनमोहने बेशक राज्य सभा से हें मगर यार आर.एस.भी तो संसद का ही एक हिससा हे कल तो ये लोग ये भी कहने लगेंगे कि संसद दिल्ली में हे इसीलिए पी.एम्.भी दिल्ली का ही होना चाहिए
झल्ला बिजली बचाओ पानी बचाओ सेव पावर सेव वाटर ओ बाऊ जी खैर मनाओ कि बी.जे.पी.के सिपहसालार ही एल.के.आडवाणी जी कि टांग खींच रहे हेंइसीलिए पार्टी भाम्बरभूसे में दिख रही हेयेही वजह हे कि आडवाणी जी बेचारे बिना पानी पीये ही त्वाडे पी.एम्.को कोसने का कोई मौका छोड़ना नही चाहते इसी किल्साहट में आडवाणी जी की मूछों के बाल और बाज़ार से सब्जी दाल भी राम जी को प्यारे हो रहे हें भूल गए वोह दिन जब प्याज की कीमतें बड़ने पर ही सरकारें गिर जाया करती थी अब १४१ जिलों में सूखा घोषित किए जाने पर आंधी तो कया हवा ,बाड़ तो कया सावन भादों में हलकी विरोध की बारिश भी नहीं हो रही

रविवार, 2 अगस्त 2009

बेचने को गांधी का नाम ही काफी है

एक गांधीवादी
ओये झाल्लेया ये कया हो रहा है?साउथ अफ्रीका के जिस शांत वातावरनिया मकान में हसाडेबापू ने एक, दो साल रह कर नस्ल वाद के विरूद्व अलख जगाई थी उस मकान को खरीदने के लिए अब वहाँ घमासान मचा हुआ हैवहाँ के शांत वातावरण को भी अब नज़र लग गई है
झल्ला पावर बचाओ वाटर बचाओ
ओ मेरे भोले नादाँ जी महात्मा गांधी जब से दिवंगत हुए हैं तभी से बिक रहे हैंकिसी पुराणी शराब की तरह दिनों दिन गांधी ब्रांड की मांग भी बढती जा रही हैमकान तो छोड़ो उनका तो नाम ही काफी है बेशक उनकी अपनी पार्टी ने उनके विचारों से किनारा कर लिया हो मगर साउथ अफ्रीका में गांधी जी को यातनाएं देने वाली नस्ल के मौजूदा नेता भी गांधी जी पर किताब लिखने की बात उछाल कर ही प्रसिद्दि प्राप्त कर ही चुके हैं

मंगलवार, 28 जुलाई 2009

कश्मीरी उमर का महबूबा को धोबिया पाट

एक कांग्रेसी
ओये झाल्लेया ये कया हो रहा है? एक तरफ़ तो हम लोग कश्मीर को पाकिस्तान के चंगुल से निकालने के लिए दुनिया की ख़ाक छानते फ़िर रहे हैं दूसरी तरफ़ जे. एंड .के। के सी.एम्.और विपक्षी महबूबा सैय्यद विधान सभा में ही आरोप प्रत्यारोप के कीचड से होली खेल कर लोकतंत्र को तार तार करने पे तुले हेंअब तो हद ही हो गई हे उमर वर्सेस महबूबा के खेल में महबूबा ने स्पीकर का माइक छीनने से ही बस नही की वरन नौजवान उमर अब्दुल्ला पर एक अबला का बलात्कार करने का आरोप भी मड दियाहमारे समर्थित उमर बेचारे को इस्तीफा देना पड़ गयाअब वहाँ लोकतंत्र का कया होगा
झल्ला पावर बचाओ वाटर बचाओ
आप तो नाहक ही अपने उमर की चिंता में दुबले हुए जा रहे होदादा लाइ सी.एम्.की कुर्सी से त्यागपत्र दे कर उमर नेधोबिया पाट मार कर महबूबा को फिलहाल तो पछाड़ ही दिया हेरही बात इस्तीफे की तो भाई इस्तीफा तो गवर्नर के पास ही जाएगा अब जब केन्द्र में आपजी की सरकार हे तो गवर्नर साहब की स्याही आपके समर्थित सी.एम्.का इस्तीफा स्वीकार करनेके ऐन समय ख़त्म हो ही जायेगी

रविवार, 26 जुलाई 2009

पी.एम् के मत्थे बलोचिस्तानी ग्रहण

एक कांग्रेसी
ओये झाल्लेया ये कया हो रहा है?निर्गुट देशों [शर्म अल शेख में ]सम्मलेन में पाकिस्तानी पी.एम्.से वार्ता करके पहली बार कश्मीर को संयुक्त घोषणा पत्र मे शामिल नही कराने वाले हसाडे सफल सोणे मंमोहने पी.एम् की अपने देश में ही निंदा की जा रही हेखामखाह बलोचिस्तान का कलंक उनके मत्थे मडा जा रहा हेओये बलोचिस्तान की तो कोई कहाणी ही नही हे बलोचिस्तान में पंगा लेने की हमको कया जरूरत पडी हे?
झल्ला पावर बचाओ पानी बचाओ
भाई [सरकारे आली ]बलोचिस्तान में अपणी टंगड़ी फंसा बेठे हेरब ना करे कि सरकारे आली ने कश्मीर पर लगे पाकिस्तानी पूर्ण ग्रहण से पीछा छुड़ाने के चक्कर में बलोचिस्तान में अपने दखल को स्वीकार कर लिया हो और इस आंशिक ग्रहण को अपने मत्थे सजा लिया होकुछ भी हो २९७२००९ के संसद सत्र में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाणा हे

सोमवार, 20 जुलाई 2009

यूं.पी.में दो ताकतवर महिलाओं का घमासान

एक कांग्रेसी नेत्री
ओये झाल्लेया यूं .पी.में ये कया जुल्म कमाया जा रहा हे?एक तरफ़ देश की प्रथम महिला श्रीमती गुरशरण कौर शर्म अल शेख में दूसरे देशों की प्रथम महिलाओं से विश्व की महिलाओं के कल्याण के लिए चर्चा में मशगूल हे और दूसरी और हसाडे अपने मुल्क के सबसे बड़े प्रदेश यूं.पी.में प्रदेश की सबसे ताकतवर दो महिलायें सी.एम्.मायावती और विपक्षी कांग्रेसी नेत्री रीता बहुगुणा जोशी दलितों का मसीहा बन्ने को न केवल एक दूसरे का जूडा पुटने पर आमादा हो रही हे वरन बिना पानी पिए एक दूसरे को कोसने का कोई मौका नही छोड़ रहीअब प्रदेश में महिलाओं का कल्याण कैसे होगाअमरीका की हिलेरी किलटन के सामने प्रदेश की महिलाओं की नाक का कया होगा
झल्ला
मेरे भोले लाल ना हो इस तरह बेहाल आपजी की रीता जी १६७२००९से १८७२००९तक जेल के मछरों को रक्तदान करके दलितों की मसीहा बन्ने को सी.एम्.के विरूद्व अपनी अशोभनिए असंसदीय शब्दबाण के लिए पश्चाताप कर चुकी हेआपजी की पार्टी के लिए एक नई उम्मीद बन कर उभर गई हे इसके साथ ही बी.एस.पीओं.ने रीता के लखनऊ स्थित कथित निवास को दहन करके भडास निकाल ली हेइस उपलब्धी के लिए मंत्रीपद भी पा लिया हेसी.बी.सी.आई.डी.की जांच की घोषणा करके रीता के गले पर अपना अंगूठा भी रख दिया हे इस पर भी आपजी की हाई कमान के हुक्मे अन्दर दोनों ही हेइसीलिए फिकर नॉट

गुरुवार, 16 जुलाई 2009

परिवार नियोजन के लिए आजाद ख़याल

एक कांग्रेस्सी
ओये झाल्लेया हसाडे जनाब गुलाम नबी आजाद ने फरमा दिया हें कि गावों में मनोरंजन के साधनों के अभाव के फलस्वरूप ही देश में बच्चे पैदा करने को मनोरंजन का माध्यम बना लिया गया हेंलोगों को सेक्स के अलावा और कोई मनोरंजन का माध्यम दिखाई ही नही देताइसीलिए बढती आबादी को ब्रेक लगाने के लिए अब गावों में मनोरंजन के साधन मुहैया कराये जायेंगेओये अब तो भारत को चीन बन्ने से रोका जा सकेगागावों में टी.वी.आदि कि भरमार होगी
झल्ला
मेरी भोली सरकार आज़ादी के ६२ सालों में भी गावों का विकास नही हुआ ये सच्चाई आपजीकेआजाद साहब ने सच्चाई से मान ली हेंलेकिन हकीकत यह हें कि गावों के समग्र विकास के लिए धन मुहैया कराना भी जरूरी हें मगर बजट भाषण में वित्तमंत्री ने गावों को जितना समय दिया हें उसमे तो गावों में टी.वी.के लायक बिजली आ जाए तो गनीमत होगी
वैसे इस दिशा में यह बात तो माननी होगी कि आजाद साहब दूर की कोडी लाये हेंक्योंकि एक बार परिवार नियोजन वालों के द्वारा सारे उपाए करने के बावजूद एक गावं की आबादी निरंतर बढती ही गई वास्तव में आधी रात उस गावं से एक ट्रेन गुजरती थी जिसकी आवाज से गावं वाले उठ जाते थे क्योंकि वहाँ सेक्स के अलावा मनोरंजन के कोई और साधन नही थे इसीलिए आबादी लगातार बढती रही इस वास्तविकता को जानने के पश्चात् ट्रेन का समय बदला गया और परिवार नियोजन वालों को अपना लक्ष्य प्राप्त हुआलगता हें की बरसों बाद अब उस गावं या परिवार नियोजन वालों की फाइल आपजी के मंत्री जी के हत्ते चढ़ गई हें

मंगलवार, 7 जुलाई 2009

प्रणव दादा की बजट गिरी पर झल्ली नजर

एक कांग्रेस्सी
ओये झाल्लेया मुबारकां हसाडे वितमंत्री जनाब प्रणव मुखर्जी ने इतने कम समय में इस इनिंग के पहले आम बजट में कमाल कर दियाधोती फाड़ कर रूमाल कर दियामंदी के इस दौर में १० लाख करोड़ का बजट पेश करके पूरे विश्व को आइना दिखा दिया
भारत और इंडिया का अन्तर कम करतेहुए ,जवान ,मजदूर ,आयकरदाता सभी की झोली भर के जय हो कर ही दीअब तो ग्रामीर्ण तबके से ठोस विकास होगा और कारपोरेट सेक्टर तक पहुचेगाभारत की हो जायेगी जय हो पावर बचाओ पानी बचाओ
झल्ला
ओये भओलेया सारे अपनी अपनी नज़रों से तुवाडे बजट को देख रहे हैं मगर झल्ले चश्मे से बजट के कुछ बिन्दु इस प्रकार दिखते हैं
[१] अगर आप्जीदा बजट इन्ना सोणा हे तो शेयर बुल कयूं लुड्का?
[२]विभागों में रिक्तियां तो है नही फिर रोज़गार विभाग को ऑन लाईन कयूं किया?
[३]वेतन आयोग की रपट में कर्मचारियों के वेतन में तिगुनी वृधि का दावा किया मगर इनकम टैक्स में केवल १०००० की छूट ही कयूं?
[४]किसानों को छूट मगर खेतों को काट कर बनाए जा रहे कंक्रीट के जंगलों पर रोक कयूं नही?
[५]विदेशों में पिट रहे छात्रों के लिए ज़ुबानी हमदर्दी मगर श्री लंका के नागरिकों के लिए ५०० करोड़ कयूं?
[६]रीयल स्टेट वालों को पीछे धकेल कर आवास निर्माण में सरकार ख़ुद कयूं?
[७]राजनीतिक दलों को दान देने के लिए १००%कर की छूट कयूं ?
[८] दान में कर की छूट का प्रावधान सरकारी कर्मियों के लिए कयूं नही?
[९]दान की यह सुविधा सरकार के माध्यम से कयूं नही?
[१०] आई टी सेक्टर की प्रतिभाओं के सर पर लटक रही कटौती की तलवार के लिए कोई बेल आउट कयूं नही ?
[११] विभागों में कर्मी कम औरबड़ते खर्चे को रोकने के उपाए कयूं नही ??
[१२]बजट से पूर्व कराए गए आर्थिक सर्वेक्षण का कितना %बजट में शामिल किया गया ?
[१३]यदि इस सर्वेक्षण को दरकिनार कर दिया गया तो उस पर धन कितना बेकार हुआ?
[१४]ऐ रब्बा इतने सारे क्यूं ................

रविवार, 28 जून 2009

कपिल जी शिक्षा सुधार के लिए राज्यों को धन भी तो दो

एक कांग्रेसी
ओये झाल्लेया देखा हसाडे एच .आर.डी.मिस्टर ब्लैक कोट जनाब कपिल सिबल ने कमाल कर दिया शिक्षा के चिराग को घिस कर सुधारों का जिन् निकाल दियाअब तो फ़ेल होने का डर नही रहेगा सारे विषय पड़े जायेंगेएक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में ट्रांसफर होने पर सिलेबस का रगडा नही होगा
कबीर जी ने भी कहा हे कि पोथी पड़ पड़ जग मुआ गया न मन का फेर इसीलिए अब किताबी कीडा बन्ने के बजाये ढाई आखर प्रेम से पड़े जायेंगे
झल्ला
भोले बादशाहों आप भी ना वोही ही होशिक्षा के मुद्दे को छेड़ कर आपके कपिल जी सिंपल अभिमन्यू बन कर चक्रव्यूह में फस गए हेबी.जे.पी.,वाम पंथी ,अर्थार्त सभी दाए बाए अपने विरोध रूपी हथियार तेज करने लग गए हेये लोग तो चुनावों के बाद से ही पानी पी कर आप लोगो को मन ही मन कोस रहे थे अब इन्हे भडास निकालने का मौका मिल गया हेएक असफल शिक्षाविद् ,पार्टी अध्यक्ष ,मुरली मनोहर जोशी ने भी बरसों से ठंडे पड़े काल्डरन के नीचे आग सुल्गानी शुरू कर दी हेये मत सोचना की गुज्जू मोदी भाई ने तो स्वीकार कर लिया हे चतुर मोदी ने मधुर वचनों में यह शर्त भी रख दी हे कि शेष भारत इसे स्वीकार करेगा तभी वो भी इसे गुजरात में लागू करेंगेअनेकता में एकता का दावा करने वाले हमारे देश में भाषा और शिक्षा में कितनी एकता हे ये तो आप को मालूम ही हे यानि ना ९ मन तेल होगा और ना ही राधा नाचेगीझाल्लेविचारानुसार शिक्षा की एक रूपता के लिए राज्यों में केन्द्र से धन भेजने का आश्वाशन दे डालो कुछ ठंडक तो पड़ेगी ही

शुक्रवार, 26 जून 2009

एयर इंडिया को बेल आउट प्रबंधको को बेल इन

एक विपक्षी
ओये झाल्लेया ये कया हो रहा है?एक बुरी कंपनी एयर इंडिया को डूबने से बचाने के लिए भारतीय कर दाताओं का १५०० करोड़ रुपये देने की तुगलकी घोषणा कर दी गयी हैबुरे पैसे को बाहर निकालने के लिए अछा पैसा स्वाह किया जाएगाएयर इंडिया तो मंत्रिओं की इगो के लिए ही हो कर रह गई है
झल्ला
भोले बादशाहों आपके सामान्य ज्ञान में वृधि की जरूरत हैमंदी के मौजूदा दौर में महगाई शून्य से भी नीचे जा रही है ऐसे में ३१००० कर्मियों वाली एयर इंडिया की सूखती जड़ों को अच्छे पैसे से सीचना बेहद जरूरी है
अगर समय रहते अमेरिकन सरकार अपने लेहमन को बेल आउट कर देती तो आज वहाँ आर्थिक संकट का हाहाकार नही मचताअब समय बीत जाने पर अरबो डालर स्वाह करने के बावजूद भी आर्थिक संकट के बादल छट नही रहे इससे सबक लेकर भारत में एयर इंडिया जैसी दूसरी कम्पनिओं को भी बेल आउट दिया जाना चाह्हिये हां बुरे मंत्री और बुरे प्रबंध को सबक सिखाते हुए उनके पर कतरना जरूरी हैक्योंकि चिडिया द्वारा खेत चुगने के बाद पछताने का कोई फ़ायदा नही होता

गुरुवार, 18 जून 2009

कर्फयू की लानत से कब मुक्ति मिलेगी

एक मेरठी
ओये झ्ल्लेया हसाडे सोणे मेरठ को किस कमबख्त की बुरी नज़र लग गयीअच्छे खासे अमन चैन से जी रहे थे किअचानक वीभत्स साम्प्रदायिकता कि भीषण ज्वाला धधक उठीमंदी के मौजूदा दौर में भी कर्फयू की लानत झेलनी पड़ रही हैओये गरीबी में आटा और गीला हो रहा हैओये कब अमन बहाल होगाकब कर्फयू की लानत से मुक्ति मिलेगीबुरी नज़र वाले का मुह काला होगा
झल्ला
भोले शाह जी दरअसल हम मैरठिओं की एक बुरी आदत हैसामान्य शान्ति पूर्वक दैनिक चर्या से हम लोग बहुत जल्दी उकता जाते हैबोर हो जाते हैशान्ति पूर्वक बैठे रहने से हमारे शरीर के जोडों में जंक लगना शुरू हो जाता हैइस प्राकर्तिक [नैचुरल]बीमारी से निजात पाने के लिए साम्प्रदायिक दंगो का मन पसंद खेल खेला जाता है

मंगलवार, 9 जून 2009

देश विभाजनपीडितों केआंसू पोछनेकोरूमालआयातकराओ

एक कांग्रेसी
ओये झाल्लेया मुबारकां हसाडे सोणे ते मनमोहने पी एम् ने संसद में राष्ट्रपति के पश्चात् ये एलान कर दिया है की
[१]अब आतंकवाद का मुकाबला किया जाएगा
[ २]आर्थिक विकास की गंगा बहेगी
[३]विपक्ष से ताल मेल होगा
और प्रत्येक नागरिक के आंसू पौंछ कर गौरव पूर्ण जीवन व्यतीत करने के अवसर प्रदान किए जायेंगेओये हुनतो हो जाणी है बल्ले बल्ले
झल्ला
ओ भोले बादशाहों ६२ सालों से १९४७ के विभाजन पीड़ित कम्पेंसेसन क्लेम के लिए आंसू बहा रहे हैं और अन्दर ही अन्दर आतम्ग्लानि से गलते जा रहे हैं हो सके तो उनके आंसू भी पौछ्नेके लिए एक अदद रूमाल ही आयात करवा लो

सोमवार, 1 जून 2009

तम्बाखू के सेवन से घर से चोर और गली में कुत्ता दूर

एक कांग्रेसी
ओये झ्ल्लेया देखा हसाडी सरकार का कमालओये हुन तम्बाखू उत्पादों पर १५२००९से सचित्र चेतावनी छपेगीइससे तम्बाखू के आदी हतोत्साहित होंगेतम्बाखू के सेवन से प्रति दिन होने वाली २२०० मौतों को रोका जा सकेगाकेंसर ,टी.बी.,सेंथ्रेतिक , आस्थिओपोरोसिस,दिल के रोग,आदी को रोका जा सकेगाओये अब तो इन रोगों के उपचार के लिए हो रहे अरबों रुपयों का खर्च दूसरे विकास कार्यों में लगाया जा सकेगा
झल्ला
ओ भोले बादशाहों आप जी को तम्बाखू के लाभों की जानकारी नहीं है कान खोल कर सुनो तम्बाखू के सेवन से[अ] आबादी की वृधि रोकी जा सकती है क्योंकि तम्बाखू से
[१]माँ बन्ने की संभावना कम हो जाती है
[२]गर्भपात की दर में वृधि होती है
[३]सेक्स का आनंद कम होता है
[४]गर्भ निरोधक की जरूरत ही नही रहती
[आ] घर में चोर नही घुसता क्योंकि
[१]कमउम्र में ही टी.बी.हो जाती है रोगी को सारी रात खांसने का वरदान मिल जाता है इससे चोर दूर ही रहते है [इ ]कुत्ते [आवारा और पालतू दोनों ]पैरों में काटते नहीं क्योंकि आस्तिओपोरोसिस होगा, एस्ट्रोजेन हारमोंस की कमी होगी ,हड्डियां कमजोर होगीइससे लाठी के सहारे चलना होगा हाथ में लाठी हो तो शत्रु तो कया कटखने कुत्ते भी नज़दीक नही फटक सकते
[ई]आस पास का पर्यावरण सुधरेगा कयोंकि
[१]साँस के रोग होंगे जिससे भीड़ भाड़ दूर रहेगी
बेशक तम्बाखू से २२०० भारत में और १०००० विश्व में मौतें प्रतिदिन होती हे मगर तम्बाखू के लाभों के चलते ही आज प्रत्येक तीसराभाग्यवान रोगी तम्बाखू सेवक ही है

शनिवार, 30 मई 2009

मंत्री पद रूपी प्रसाद वितरण पर कलयुग का आगमन

एक कांग्रेसी
ओये झ्ल्लेया ये क्या हो रहा है ?हसाडे सोणे ते मोहणे पी एम् ने जम्बो मंत्रिमंडल बना दिया फ़िर भी यार पुराने घाघों के माथे पर तरेरे बढती जा रही है हसाडे राजकुमार ने मंत्री पद ठुकरा दिया फ़िर भी उत्तर
प्रदेश में मंत्रिमंडल के प्रति असंतोष फेलाया जा रहा हे
झल्ला
लोक तंत्र के महापर्व में चुनावी हवन सफलता पूर्वक संम्पन्न हो गया हे अब पद रूपी प्रसाद वितरण का समय हेइस अवसर पर कलयुग का आगमन होता ही हे

मंगलवार, 19 मई 2009

वरुण पूत के पालने में पाँव

Thursday, May 14, 2009

वरुण पूत के पावँ पालने में नज़र आए
एक भाजपाई ओये झाल्लेया त्वाडे प्रदेश में ये कया जुल्म हो रहा है बालक वरुण गांधी पर जबरदस्ती रासुका लगा कर उस बेचारे को लोक सभा क पहले चुनाव में ही सीखचों के पीछे डालकर पूत को पालने मे ही ख़त्म करने की कौशिश की जा रही है भला हो सुप्रीम कोर्ट का जिन्होंने बच्चे पर से रासुका हटा कर गांधी को एक बार फिर निशाना बनने से रोक दियाझल्ला आपके बालक ने रासुका का चोला ओउड़ कर देश प्रसिद्धी तो प्राप्त कर ही ली हैअब रासुका क आवरण की जरूरत ही कया है?रहा चुनावी खर्च तो चतुर सुजान वरुण ने माया सरकार पर १० लाख का दावा भी ठोक दिया हैभापा जी आपके पूत के पाँव पालने में नज़र आने लग गए है
Posted by jamos jhalla at 6:06 AM 3 comments Links to this post
Sunday, May 10, 2009

सोमवार, 18 मई 2009

पी एम् के त्याग पत्र के बाद ५साला बहार

एक कांग्रेसी
ओये झाल्लेया ये की हो रहा हैभाजपा१५वी लोक सभा के लिए हुए चुनाव हार गयी तो डाडा लाल कृषण आडवाणी ने जो पार्टी के मुखियाके पद से त्यागपत्र दिया वोह तो समझ आता है मगर यार हसाडीकांग्रेस ने तो न केवल उत्तर प्रदेश में २० सीट्स जीत कर यहाँ पुनर्जनम लिया वरन केन्द्र में भी बिना बैसाखियों के सरकार बनाने की मजोरिटी प्राप्त की है इस पर भी हसाडेसोणे ते मनमोहने पी एम् ने आज प्रेजिडेंट को अपना त्याग पात्र सुब्मिट कर दिया हुन पार्टी दा कया होगा
झल्ला
ओ शाह जी ऐसे त्याग पत्र उस पत झड़ के समान हे जिसके तुंरत बाद खूबसूरत,५साला बहार आन दी रन चली आवन्दी है नचदी गाव्न्दी भांगरा पांवदी चली आवन्दी है

शनिवार, 16 मई 2009

कांग्रेसी राज कुमार राहुल अभी कुवारे हे

एक कांग्रेसी छुट भैया
ओये झाल्लेया ये कया हो रहा है ओये इतने जतन करने के बाद अब १५ वी लोक सभा नसीब हुए हे जिसमे हम बिना किसी बैसाखी के विकास की गंगा बहा सकते हे मगर यार ये हसाडे राज कुमार को कया हो गया चुनाव जीतते ही कह दिया की भाई १५वी लोक सभा में मंत्री नही बनेगे हुन लोक सभा का कया होगा हसाडी सोणी पार्टी का कया होगा
झल्ला
भैये तुम्हे पता होना चाह्हिये कि आप जी के राज कुमार अभी जनता की नज़रों में कुवारे है इसीलिए १६ साला से वैवाहिक गठबंधन करके ,१६वी लोक सभा में ,सर पर पी एम् की टोपी या पगरी या साफा धारण करके प्रवेश करेंगे तो ज्यादा चंगे ,सोणेते गबरू दिखंगे

कांग्रेस दी बल्ले बल्ले बाएँ दायें तीसरे चौथे थल्ले थल्ले

एक कांग्रेसी ओये झाल्लेया मुबारकां ओये भारत की जनता ने हसाडी पार्टी को क्लीअर मजोर्टी दी है अब तो १५ वी लोक सभा में हम बिना बैसाखी के चलेंगे हसाडी हो गयी बल्ले बल्ले दायें ,बाएँ, ३स्रे ,४थे सारे थल्ले थल्लेहुन ५ साल में हमने विकास की गंगा बहा देनी है
झल्ला
भोले बादशाहों ये तो [१]हसाडे सोणे मनमोहने पी एम् की इमानदारी
[२]त्वाडे राजकुमार राहुल गांधी की सादगी
[३]राज कुमारी प्रियंका गांधी की वाक्पटुता
[४]और राज माता सोनिया गांधी की स्ट्रोंग विल पावर के अलावा
[५] कमजोर विपक्ष ,मुद्दों के अभाव
[६]तीसरे ,चोथे ,दायें बाएँ की नौटंकी के कारण सम्भव हुआ है \