रविवार, 16 अगस्त 2009

स्वाधीनता की ६२वी वर्षगाँठ की लाख लाख वधाइयां

कांग्रेसी

ओये झाल्लेया स्वतन्त्रता दिवस की ६२वी वर्षगाँठ की लख लख वधाइयां ओये एतिहासिक लाल किले की प्राचीर से हसाडे सोणे ते मनमोहने पी.एम्। ने ६वी बार आतंकवाद की धमकियों से बिना डरे प्यारा तिरँगा फेहरादियाइस मुबारक मौके पर अपने मनमोहने स्टाईल में पी एम् ने ना केवल स्वाइन फ्लू से लड़ने के लिए देश वासिओं का होसला बढाया वरन पानी के महत्त्व पर भी प्रकाश डालाहुन तो पानी के लिए जवाहर लाल नेहरू योजना शुरू की जायेगी अब तो फ्लू को गलूलगा कर इलू इलू कर दिया जाएगा और सूखे को सुख नाल ] सुखा दिया जाएगा पावर बचाओ वाटर बचाओ

झल्ला


ओये सरकारे आली ६३वे स्वाधीनता दिवस की हार्दिक बधाइयां आपलोगों को प्यास लगने पर ही कूआं खोदने की पुरानी आदत हेइसीलिए रहीम जी की सदिओं पुराणी रहनुमाई को भूलते नही[रहिमन पानी राखिये बिन पानी सब सून पानी बिना ना ऊबरे मोती मानस चून]आज के दौर में जवाहर लाल नेहरू आदि की ,[ पाकिस्तान बनाने ke लिए ],बहुत आलोचना हो रही हे इसीलिए प्रभु जनहित योजनाओं के लिए कोई नए नाम सामने लाओ हो सके तो नदिओं को जोड़ने के पुराने संकल्प को ही पूरा करलो

रही बात फ्लू की तो [आज के ]प्रभु इस महामारी से निबटने को विदेशों पर निर्भरता को त्यागो और स्वदेशी उपायों के लिए खोज [रिसर्च]करवाओ

3 टिप्‍पणियां:

  1. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  2. स्वाधीनता की ६२वी वर्षगाँठ की लाख लाख वधाइयां.....!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रधानमंत्री ने आतंकवाद और पड़ोसी के नापाक इरादे के बारे में गर्जनाके साथ नहीं बोला, जबकि मुख्यमंत्रियों के सम्मलेन में उन्होंने स्पष्ट कहा कि आने वाले समय में पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे सकता है.

    जवाब देंहटाएं