बुधवार, 22 फ़रवरी 2012

३००० रुपयों की जमानत देकर जो प्रसिद्धी मिली है उससे उनकी फिल्म एजेंट विनोद को फ़ायदा होगा\

 सरकारी पद्मश्री और  फ़िल्मी हीरो के मुक्के में से किससे ज्यादा प्रसिद्धी मिलती है यह प्रश्न आज कल अधिकाँश जबानों  और टी वी चेनलों पर  चिपका हुआ है । इस यक्ष प्रश्न के पीछे फ़िल्मी हीरो सैफ अली खान पटौदी है ।
           मंसूर  अली खान पटौदी की मौत के बाद नवाबी ताज धारण किये सैफ २१-०२-२०१२ को मुंबई के ताज में अपने दोस्तों के साथ  दावत में मशगूल थे \उनके साथ नाईकाओं का ताज धारण किये करीना और उनकी बहन करिश्मा के अलावा आइटम डांस के ताज से सुशोभित मलाइका अरोरा खान  आदि आदि भी थे।
            अब इतने सारे ताजों से नवाजे गए सैफ अली खान को अपनी होम प्रोडक्शन एजेंट विनोद के ताज की भी टेंशन रही होगी शायद इसीलिए रेस्टुरेंट में एक एन आर आई और उसके ससुर के साथ हाथा पाई करके नया मुकदमा खड़ा कर दिया\बेशक उन्हें  थाणे से ही जमानत मिल गई है मगर फिर  मार खाए  एन आर आई किसी समझौते के मूड में नहीं दिख रहे।सैफ अली खान के साथ उनकी विशेष गर्ल फ्रेंड करीना और शायद होने वाली साली साहिबा करीना भी थी तो दूसरी और एन आर आई इकबाल शर्मा के साथ उनके ससुर वरिष्ट नागरिक भी थे।सैफ और शर्मा दोनों ही अपनी  ससुराल वालों के सामने नीचा नहीं होना चाहते होंगे सो लड़ाई अभी बाकी है\
   देखा जाए तो सैफ अलीखान को जब पद्मश्री मिली थी तब के मुकाबले अब  इस मुक्के के प्रकरण से ज्यादा प्रसिद्धी मिल रही है बेशक एक पद्मश्री को सार्वजनिक स्थल पर वरिस्थ नागरिकों से मुक्के बाज़ी से बाज़ आना चाहिए था मगर उन्होंने  पद्मश्री के लिए उनके चयन प्रक्रिया पर ही प्रश्न  चिन्ह लगा दिया।इस प्रश्न चिन्ह से क्या होगा क्योंकि अब पद्मश्री तो छिनी नहीं जायेगी हाँ मुक्के बाज़ी से उन्हें  मात्र ३००० रुपयों की जमानत देकर जो लाखों रुपयों की  प्रसिद्धी मिली है उससे उनकी फिल्म एजेंट विनोद को फ़ायदा ही फ़ायदा होगा\में ठीक हूँ या क्या में ठीक हूँ ??????????????????????????????????

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें