सफ़ेद कागज़ पर काली स्याही से हम भी तो लिख लेते हैं कभी कभी
लेकिन संसद मेतो बिना कुछ लिखे ही कागज़ सफ़ेद ही पेश हो गया
काले धन के पीछे काले लोगों का देखो अता या पता कुछ भी नहीं
कितना काला धन है बाहर कितना अन्दर है काला कोई इल्म नहीं
काला पैसा काला पैसा करते करते देखो धन काला दिखा ना कोई
भगवा धारी राम देव सफ़ेद टोपी अन्ना का दिल मांगे काला सभी
काला काला करते करते संसद में आज काला दिखा नहीं कोई
वित्  मंत्री संसद में आये थे पहन के काला बंद गले का बस कोट 
श्वेत पत्र लोक सभा में पेश करके सुनिश्चित हुए  मिस्टर ब्लैक कोट 
तभी   बेचारे वित्  मंत्री  भूल गए राज्य सभा में हैं  बड़े सांसदों  केवोट 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें