शुक्रवार, 25 मई 2012

'पेट्रोलियम कम्पनिओं का खर्चा छूता आस मान || इसीलिए भैया रोल बैक बैक की बढ रही है मांग

पेट्रोल की धार से जन जीवन हुआ परेशान|
रोल बैक रोल बैक रोल बैक की बढ रहीमांग \\
कीमतों की बढोत्तरी में अब नहीं है कोई शान |
'पेट्रोलियम कम्पनिओं का खर्चा छूता आस मान ||
इसीलिए भैया रोल बैक बैक की बढ रही है मांग 
सरकारी खर्चों से अब रहा नहीं कोई अनजान \
कंटीजेंसी के नाम 'पर लुटाना नहीं रहेगा आसान ||
जनता के वास्ते अब  खुद  ही बनना निगेहबान |
इसीलिए रोल बैक  बैक की बढ रही रोजाना  मांग \|
पेट्रोलियम मंत्री लौट आये है प्रवास से थके होंगे |
सो पुनर्विचार को मांग लिया है कुछ दिन का दान ||
रुपये या पेट्रोलियम का बाज़ार क्या लेगा नया मौड़ |
 इसी ग्राफ पर सरकार के लगे रहेंगे नाक और कान ||
  रेड्डी जी रोल बैक बैक की नित बढ रही है मांग 
 विपक्षी  दलों ने भी बजा दिया है विरोध का बिगुल |
 ३१ मई को  भारत बंद का कर दिया है आह्वाहन 
 इस इंतज़ार में पता चलेगा  इनमे है कितनी जान ||
सो रोल बैक बैक की बढ रही है रोजाना मांग 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें