रविवार, 6 मई 2012

में हंसना चाहता हूँ प्लीज मुझे हसने दो



   आज विश्व हास्य दिवस है |बताया जा रहा है की लाख दुखों के निवारण के लिए हंसी एक मात्र निशुल्क दवा है |केंसर+दिल+पेन्क्रियास+धमनिओं के लिए उपयोगी होने के साथ ही यह दीर्घायु होने का भी वरदान है|सो सभी को उन्मुक्त अट्टाहास लगाने चाहिए|आज सुबह से ही में यह प्रयास कर रहा हूँ मगर हंसी हे की आज आने का नाम ही नहीं ले रही है|अब ऐसा भी नहीं है की रिटायरमेंट के बाद मेरे ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पडा हो या फिर में हंसना ही नहीं चाहता हूँ | मेने अपनी सारी उमर हँसते हसाते काट दी है अब ६० के बाद हंसाने हसाने के अलावा और कोई काम बचा ही नहीं है सो में हसना चाहता हूँ मगर आज सुबह से ही कुछ ना कुछ ऐसा हो रहा है की हंसी है की आने का नाम ही नहीं ले रही है
सुबह अखबार उठाया तो पहले पेज पर ही राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र की स्थापना को ठन्डे बसते में ज़ाने की खबर प्रमुखता से छापी गई |इस विषय को लेकर केंद्र और राज्यों में आपसी अविश्वास से तकरार +टकराव के समाचार ही भरे हैं|आई बी की चेतावनी है की आतंकवादी हमला हो सकता है नक्सालवाद चरम पर पहुँच रहा है|मगर राज्य और केंद्र आपसी सुपरमेसी को लेकर ही उलझे हुए हैं|
इस पर भी बस नहीं हुई ११ बजे टी वी पर फिल्म अभिनेता आमिर खान का रियल्टी शो सत्यमेवा जयते देखा उसने तो हँसाने की सारी सम्भावनाओं को पलीता ही लगा दिया |आमिर खान ने इतनी खूबसूरती से कन्या भ्रूण हत्या की भयावह राष्ट्रीय तस्वीर प्रस्तुत की जिसे देख कर स्टूडियो में दर्शक के साथ साथ टी वी के दर्शक भी आंसू नहीं रोक पाए |
राजस्थान में खुले आम कन्या भ्रूण ह्त्या के आरोपिओं को राजनितिक सरंक्षण प्रदान किये जाने की जानकारी खौजी पत्रकारों ने जब दी तो आमिर खान ने स्वयम इस इशू को राजस्थान सरकार तक पहुचाने का दायित्व स्वीकार कर लिया |मेने भी आनन् फानन में अपनी सपोर्ट भेज दी |लेकिन समस्या यहीं समाप्त नहीं हुई राजस्थान स्वयम राजनितिक [अब की बार बीजेपी]उठापटक का शिकार बना हुआ है इसीलिए यह सोचने पर मजबूर हूँ की क्या आमिर खान की यह एतिहासिक पहल रंग ला पायेगी\वैसे मेरी दिल से कामना है की आमिर खान की सामाजिक लढाई को विजय मिले और हमें उन्मुक्त अट्टहास लगाने का अवसर 

2 टिप्‍पणियां:

  1. uncle JOKES ka to pata nahi par aapki ye PIX dekhkar, zarur mujhey hehehehehehehehehehehheheheheheheheeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeee ho gai hai.
    weldone

    जवाब देंहटाएं