![]() |
सम्पत्ति की घोषणा से तीन स्टार सम्मान |
उत्तर प्रदेश के नए युवा उत्साही खानदानी मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अपनी चल +अचल संपत्ती की घोषणा करके अपनी युवा सोच का सराहनीय प्रदर्शन किया।
अखिलेश की घोषणा के अनुसार उनके 'पास मौजूदा दौर में तीन करोड़ पैंतालीस लाख रुपये की सम्पत्ति है।
बेशक उनके कुछ ससुराल से कुछ पिता और कुछ 'पारिवारिक प्राप्ति भी होगी\।इसके अलावा अधिकाँश सम्पत्ति पूर्व में ली गई होगी जिसकी अब वेल्यू तीन करोड़ों में हो गई होगी ।
यहाँ यह बताना भी लाजमी है कि अखिलेश जब सांसद बनने के लिए फ़ार्म भर रहे थे तब उन्होंने अपनी सम्पत्ति लगभग दो करोड़ बताई थी
यह राशि अब दोगुनी होना स्वभाविक भी है
मगर इस सब के बावजूद भविष्य में सम्पत्ति का बड़ना स्वभाविक है और ऐसा होने पर वृधि के स्रोत बताने से सोने पर सुहागा समान सौन्द्रियकारन होगा