बुधवार, 7 मार्च 2012

होली की सबको मुबारकबाद HAPPY HOLI and co'py to ALLLLLLLLLLLL


HAPPY HOLI TO ALLLLLLLLLLLL
उत्तर प्रदेश में आज होली में अपनी खुशी को काबू करने को लेपटोप लादे साइकल सरपट दोडाई जा रही है जिसके टायरों से सडकों के गड्डों में भरा पानी या कीचड उछाल रहा है |इससे परेशान भारी भरकम हाथी अपनी सूंड तक नहीं उठा पा रहा और अपने नयनो से आंसू बहा रहा है तो हाथ से कोई अपना मुह छुपा कर ही होली खेल रहा है| कुछ लोग टेसू के फूलों के बजाये कमल के बिखरे पत्तो को बटोर कर रंग निकाल रहे है | अनेकों काला  खुज़ली वाला रंग लेकर भीतरघातियों को ढूँढ रहे हैं।तो  नई स्क्रिप्ट लिखवाने को नए राइटर भी तलाशे जा रहे हैं।
कुछ टी.वी. चेनलों पर बदले सुरों में होली खेली जा रही है| अर्थार्त सभी रंगे हैं और इन सबकी रंग बिरंगी सूरतें देख कर ये झल्ला भी हाथ जोड़ कर विनम्र भाव से सबको होली की मुबारकबाद देता है[ हैपी होली ] और होलिका माता से निवेदन करता है की इस वर्ष सभी रंगों के गुडमुडाने से बने विकृत रंग को लेकर अग्नि में प्रवेश करें और एक नए आधुनिक विकसित आकर्षक तिरंगे भारत का उदय हो HAPPY HOLI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें